हल्द्वानी। आम्रपाली यूनिवर्सिटी पहाड़ के होनहार व निर्धन छात्रों को राहत देने के लिए प्रतिबद्व है। सीईओ डा.संजय ढींगरा ने कहा कि पत्रकारों, आर्मी, पैरामेडिकल आदि क्षेत्र में कार्यरत लोगों के बच्चों समेत होनहारों के लिए स्कॉलरशिप व्यवस्था की व्यवस्था की गई है, जिससे पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों के छात्र धन के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित न रहें। इसकी जानकारी उन्होंने संवाद कार्यक्रम के तहत मीडिया के समक्ष रखी।
उन्होंने कहा कि आम्रपाली को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद विभिन्न व रोजगारपरक प्रोफेशनल कोर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हॉस्पिटेलिटी और टूरिज्म क्षेत्र में नए कोर्स शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि आम्रपाली इंस्टीटयूट को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल चुका है और इसके तहत यूनिवर्सिटी का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही पहाड़ के निर्धन छात्रों के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति को लेकर कई नई योजनाओं की शुरूआत की गई है।