हल्द्वानी। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बनभूलपूरा शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी रईस अहमद को उनकी पत्नी कमर जहां की मृत्यु के उपरांत दो लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की। यह लाभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में समय पर पंजीकरण के चलते मिला, जो कि कमर जहां ने एक वित्तीय साक्षरता शिविर के दौरान अपने बचत खाते से कराया था। बीमा राशि बैंक द्वारा सीधे रईस अहमद के खाते में अंतरित की गई।
इस अवसर पर शाखा परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें योजना की जानकारी भी साझा की गई। शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 18 से 50 वर्ष की आयु के खाताधारक वार्षिक 436 रुपये प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी.डी. नैनवाल, कार्यालय सहायक दानिश, दीवान सिंह रैकवाल, नरेंद्र सिंह, नफीस सहित बैंक के ग्राहक और स्थानीय लोग मौजूद रहे।






