हरिद्वार। हरिद्वार जिले में प्रसाद व्यापारी महेश उर्फ कल्लू की हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस हत्या से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त था, लेकिन एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सशक्त नेतृत्व में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जनता ने राहत की सांस ली। बता दें कि, 30 अक्टूबर को ऋषिकुल पुल शौचालय के पास एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर पुलिस अधिकारी दल मौके पर पहुंचा। वहां मृत अवस्था में मिले व्यक्ति की पहचान महेश उर्फ कल्लू के रूप में हुई, जिसकी उम्र 35 वर्ष थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक के परिवार और आरोपी गंजु उर्फ राजू के बीच कुछ माह पहले पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के चलते मृतक के परिवार ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी द्वारा कई बार इस मुकदमे को वापस लेने का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक के परिवार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
इसके विपरीत, वे आरोपी की दुकान के पास आकर छींटाकशी करने लगे, जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी ने मृतक को मारने की ठान ली। घटना वाले दिन आरोपी ने मृतक के सिर पर इंटरलॉकिंग टाइल्स से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का सुराग पाया और महज 24 घंटे के भीतर गंजु उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई टाइल्स और खून से सनी शर्ट बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली नगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर खुशी व्यक्त की और हरिद्वार पुलिस की सराहना की। मामले में उत्कृष्ट योगदान के लिए कांस्टेबल निर्मल सिंह रांगड की विशेष सराहना की गई है।