रुड़की। हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में एक बड़े टार्गेट फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश करते हुए उसके सरगना स्वामी दिनेशानंद भारती को गिरफ्तार किया है। यह गैंग उत्तराखंड में जमीन में निवेश के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था। हरिद्वार और हरियाणा में सक्रिय इस गिरोह के सदस्यों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्य अजयराज, जोगेंद्र और नूरहसन फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। सोनीपत (हरियाणा) निवासी सतबीर सिंह ने 9 जून 2024 को कोतवाली सिविल लाइन रुड़की में शिकायत दर्ज कराई थी कि स्वामी दिनेशानंद, अजयराज, नूरहसन और जोगेंद्र ने उसे उत्तराखंड में जमीन दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी की। आरोपियों ने प्रॉपर्टी का एग्रीमेंट करने के बाद जमीन की रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया और जब रकम वापस मांगी गई तो जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद शातिर थी। आरोपी जोगेंद्र बाहरी प्रदेशों से लोगों को सस्ते दामों पर प्रॉपर्टी खरीदने का लालच देता था। लोगों को विश्वास दिलाने के लिए स्वामी दिनेशानंद खुद एडवांस टोकन मनी के रूप में दो लाख रुपये देता था, जिससे पार्टी को पूरा भरोसा हो जाता कि यह सौदा मुनाफे का है। इसके बाद पार्टी जमीन के मालिक (जो कि गैंग का सदस्य होता) को मोटी रकम अदा कर देता। लेकिन बाद में न तो जमीन का बेनामा होता और न ही रकम लौटाई जाती। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की। जांच के दौरान गैंग की पूरी साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गैंग के सरगना स्वामी दिनेशानंद को शंकर मठ आश्रम, टोडा कल्याणपुर, रुड़की से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपी स्वामी दिनेशानंद भारती के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। थाना कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में उसके खिलाफ वर्ष 2010 में धारा 406, 420 और 506 के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा थाना मंगलौर में भी वर्ष 2020 में उसके खिलाफ धारा 420 और 506 के तहत मामला पंजीकृत है। फिलहाल पुलिस ने गैंग के अन्य फरार सदस्यों अजयराज, जोगेंद्र और नूरहसन की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने कहा, कि जनता की मेहनत की कमाई लूटने वाले ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। मामले में अन्य पीड़ितों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि जमीन या अन्य किसी निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।







