रुद्रपुर। पुलिस विभाग में एक बार फिर अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। ड्यूटी से गैरहाजिर और नशे की हालत में वीडियो वायरल होने के कारण पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, जो पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात थे, दिनांक 08 सितंबर 2024 से बिना किसी सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहे हैं, जो विभागीय अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है।
जितेंद्र कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जाएगी, जो अनुशासनहीनता के इस मामले में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।