- पैरामिलिट्री फोर्स और ड्रोन से होगी कड़ी निगरानी
हल्द्वानी। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर 2 दिसंबर को आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। संभावित स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत करते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदलने की तैयारी कर ली है। सोमवार को एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आईटीबीपी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी सजीत कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ जोगेश कुमार और आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट मनमोहन सिंह के साथ समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक में सभी सुरक्षा एजेंसियों को 24×7 तैयार अवस्था में रहने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी प्रकार की अराजकता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील किया जाएगा तथा पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और रेलवे पुलिस भी अत्याधुनिक असलाहों के साथ मौके पर तैनात रहेगी। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। एसएसपी ने चेतावनी दी कि सरकारी कार्य में बाधा डालने या कानून व्यवस्था प्रभावित करने की किसी भी कोशिश पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अफवाहों से दूर रहें, शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।






