हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आमजनमानस के सुगम यातायात के लिए जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व अधीनस्थों को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। बता दें कि प्रभारी निरीक्षक भवाली डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशे में वाहन को टक्कर मारने वाले को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी रामगढ़ को डायल 112 से नथुवाखान रीठा में वाहन दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर जाकर देखा तो टेंपो ट्रैवलर संख्या UK04 PA0820 के चालक पंकज रैक्वाल निवासी दाडिमा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल ने शराब के नशे में धुत होकर वाहन को लापरवाही से चलाकर पार्किंग में खड़ी कार संख्या UK04X3494 में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसपर पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर चालक को संबंधित धाराओं के अंतर्गत एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया और चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को प्रेषित की।
इधर जिले में गत दिवस 02 मई को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 535 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 471 वाहन चालकों का जुर्माना जमा करवाया गया, 02 वाहन सीज तथा 47 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 2,44,100 रुपये जुर्माना जमा करवाया गया। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले- 01, ओवर लोडिंग- 02, ओवर स्पीड- 38, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने पर- 01 तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। वही नैनीताल पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें। स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।