हरिद्वार। सड़क दुर्घटनाओं के कारण हो रही मानवीय क्षति को कम करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने झबरेडा क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने लोडर वाहनों में सवारी ले जाने पर शिकंजा कसते हुए दो छोटे हाथी वाहनों को सीज किया। इकबालपुर में चेकिंग के दौरान इन वाहनों में क्रमशः 40 और 20 सवारियों को बैठाया गया था, जो क्षमता से अधिक थी।
दोनों वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर चालकों के लाइसेंस निरस्त्रीकरण की रिपोर्ट एआरटीओ रुड़की को भेज दी गई है। इससे पूर्व भी झबरेडा पुलिस द्वारा तीन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस की ओर से जारी यह सख्ती ओवरलोड वाहनों और अनधिकृत सवारी ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में अहम कदम मानी जा रही है।