हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने डहरिया प्रगति विहार फेस 4 में घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 27 गैस सिलेंडर और रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर टिन शेड में छापा मारा, जहां आरोपी रोहित अरोरा और विपिन कुमार अवैध तरीके से घरेलू सिलेंडरों से कमर्शियल सिलेंडरों में गैस रिफिल कर रहे थे।
इस अवैध गतिविधि में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटा, कृषि स्प्रे पंप, अग्निशमन यंत्र, बांसुरी, और गैस पाइप समेत अन्य उपकरण जब्त किए गए। कोतवाली हल्द्वानी में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस के साथ पूर्ति विभाग और खाद्य अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में यह अभियान सफल रहा।






