
पौड़ी। पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले निवासियों और श्रमिकों के सत्यापन को लेकर सख्ती दिखाते हुए 36 मकान मालिकों पर शिकंजा कसा है। सत्यापन न कराने पर कुल 3,60,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह कदम आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह, के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 25 अगस्त 2024 को 88 किरायेदार, 101 मजदूर, और 39 रेड़ी/ठेली वालों का सत्यापन किया गया।
सत्यापन न कराने वाले 34 मकान मालिकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत प्रति मकान मालिक 10,000 रुपये का चालान किया गया। कोटद्वार और श्रीनगर में 17-17 मकान मालिकों पर, सतपुली और पैठाणी में एक-एक मकान मालिक पर जुर्माना लगाया गया। पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके आसपास दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाना या आपातकालीन नंबर 112 पर इसकी सूचना दें और पुलिस का सहयोग करें।