हरिद्वार। गंगनहर में स्टंट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो युवकों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। इन युवकों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनसनीखेज वीडियो पोस्ट किए, जिनका उद्देश्य फॉलोवर बढ़ाना था, लेकिन इसके चलते अन्य युवा भी इन खतरनाक स्टंट्स को कॉपी करने का प्रयास कर रहे थे। जनपद में सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान पुलिस ने यह अकाउंट चिन्हित किया, जिसमें तेलीवाला निवासी साहिल और कलियर निवासी साहिब गंगनहर में जानलेवा स्टंट करते हुए देखे गए। वायरल हो रहे इन वीडियोज से युवा वर्ग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, जिससे भविष्य में हादसे की संभावनाएं बढ़ सकती थीं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज और उनकी टीम ने युवकों को चौकी बुलाया और उन्हें उनके कृत्य के दुष्प्रभावों के बारे में समझाया। युवकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनके सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक कंटेंट हटाया गया। युवकों ने माफी मांगते हुए वादा किया कि भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे। हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील है कि ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें, जिनसे बच्चों और युवाओं के मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़े और उनकी सुरक्षा को खतरा हो।