देहरादून। देहरादून में रविवार को पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्पा सेंटरों पर एक साथ आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 70 स्पा सेंटरों की जांच की, जिनमें से कई पर अनियमितताएं पाई गईं।पटेलनगर क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार का मामला सामने आने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया। स्पा सेंटर संचालिका सहित 4 लोगों पर अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान 5 पीड़िताओं को भी रेस्क्यू किया गया।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुल 70 स्पा सेंटरों की जांच की। इनमें सीसीटीवी कैमरों, आगंतुकों के मेंटेनेंस रजिस्टर, और कर्मचारियों के सत्यापन की विस्तृत जांच की गई। अनियमितताएं पाए जाने पर 26 स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई, और 10,750 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। गिरफ्तार आरोपियों में शोभा रानी, निवासी रामपुरम, कांवली रोड, देहरादून, विजय कुमार गुरुंग, निवासी क्लेमेंट टाउन, देहरादून, मोहम्मद शादाब, निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर, व मोहम्मद अमजद, निवासी छुटमलपुर, सहारनपुर शामिल रहे।