हल्द्वानी। दीपावली पर्व के मद्देनज़र अवैध जुआ-सट्टा और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नैनीताल पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर कालाढूंगी और लालकुआं में पुलिस ने जुए के अड्डों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें 12 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए और ₹6.67 लाख से अधिक की नकदी बरामद हुई। एसएसपी मीणा ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि दीपावली के दौरान अपराध, नशे के कारोबार और जुआ खेलने-खिलवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। निर्देशों के अनुपालन में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआ दीपशिखा और सीओ रामनगर सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में कालाढूंगी पुलिस, लालकुआं पुलिस और एसओजी टीमों ने यह संयुक्त अभियान चलाया।

पहले मामले में कालाढूंगी कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से ₹5.66 लाख नकद, दो गड्डी ताश और अन्य जुआ सामग्री बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। दूसरे मामले में एसओजी और कोतवाली लालकुआं पुलिस ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में छापा मारकर सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। मौके से ₹1,01,650 नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी मीणा ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध सट्टे-जुए और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।






