रुड़की। त्योहारी सीजन में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए रुड़की यातायात पुलिस और सीपीयू की संयुक्त टीम ने बड़ा अभियान चलाया। दो दिनों तक चले इस विशेष चेकिंग अभियान में बिना दस्तावेज़ों और यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए संचालित 60 ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चालान किया गया, जबकि 17 ई-रिक्शा को मौके पर ही सीज़ कर दिया गया। शहर के विभिन्न चौराहों, बाज़ारों और प्रमुख मार्गों पर तैनात पुलिस टीमों ने सुबह से देर शाम तक वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, बीमा और फिटनेस प्रमाण पत्र के रिक्शा चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपावली से पहले बाजारों में बढ़ते ट्रैफिक और भीड़ के बीच दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हरिद्वार पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और सड़क सुरक्षा में सहयोग करें। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है — “नियम तोड़ने वालों पर सख्ती जारी रहेगी, सुरक्षा में लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।”






