हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा और शहर में अराजकतत्वों पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन रोमियो’ लगातार असर दिखा रहा है। 03 अक्टूबर को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य और एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में काठगोदाम, भीमताल और रामनगर क्षेत्र में पुलिस ने व्यापक अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने और नशा करने वाले 107 लोगों को हिरासत में लेकर उन पर कार्यवाही की गई, जिससे 26,750 रुपये जुर्माना जमा कराया गया।

वहीं नशे में वाहन चलाने वाले 08 चालक गिरफ्तार किए गए और उनके वाहन सीज किए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने 16 वाहन सीज किए और 10 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही शुरू की। इसके अलावा विभिन्न चालकों से करीब 98 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। नैनीताल पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा। नशे और अशांति फैलाने वालों पर अब पहले से ज्यादा सख्ती की जाएगी। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और समाज में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।






