पौड़ी। सड़कों और बाजारों में आवारा पशुओं के चलते हो रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात बाधाओं को देखते हुए पौड़ी पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस ने 9 पशु स्वामियों के खिलाफ चालान किए हैं, जिन्होंने अपने पशुओं को बाजारों और सड़कों पर आवारा छोड़ रखा था।
पुलिस की इस कार्रवाई के तहत श्रीनगर, लक्ष्मणझूला, सतपुली, पौड़ी, देवप्रयाग और लैन्सडाउन थानों में अलग-अलग मामलों में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2015 के तहत प्रत्येक पशु स्वामी पर एक-एक हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था में सुधार हो।