सितारगंज। सितारगंज में पैसों के लेनदेन में हुई हत्या का पुलिस ने दस घंटे में खुलासा कर दिया गया है। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाले टीम को दो हजार का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फटिक बाला निवासी शक्तिफार्म बैकुण्ठपुर, कोतवाली सितारगंज में तहरीर देकर कहा था कि उसका भाई अखिल बाला उर्फ भोला देर रात्रि में अपने दोस्तों सुशान्त बढ़ई और जगदीश तालुकदार के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान नन्दु सरकार ने उसके भाई अखिल बाला से गाली गलौज की।
गाली का विरोध करने पर नन्दू सरकार ने उसके भाई के गले में फावड़े से वार किया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की। पुलिस ने आरोपी नंदू सरकार निवासी शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंज को महेन्द्रनगर, शक्तिफार्म से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त फावडा़ बरामद किया। आरोपी मृतक से अपने उधारी के पैसे मांग रहा था और आनाकानी करने पर उसने अखिल बाला के गर्दन पर वार कर दिया। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।