रुद्रपुर। पंतनगर पुलिस ने मेट्रोपोलिस सिटी रुद्रपुर में हुई मारपीट की घटना का खुलासा कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 18 अगस्त 2024 को मेट्रोपोलिस सिटी, थाना पंतनगर, ऊधम सिंह नगर में घटी थी। मामले में एफआईआर संख्या 125/2024 के तहत धाराएं 3(5), 109, 118(1), 191(2)(3), 333, 351(2)(3) BNS लगाई गई हैं।
वादी मनमोहन राए ने आरोपी विक्रांत फुटेला, अक्षय फुटेला, कपिल हुडिया, विकास गुप्ता सहित अन्य लोगों पर मारपीट और हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विक्रांत फुटेला (45), अक्षय फुटेला (25), कपिल हुडिया और विकास गुप्ता (32) शामिल हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर आरोप सिद्ध किए हैं। फरार आरोपियों में अवनीश यादव उर्फ छोटू, राहुल शर्मा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, रिकु चौहान और पवन शर्मा शामिल हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।






