रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी में नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्य करने वाली एक संस्था है। जिसके द्वारा नि:शुल्क भोजन का वितरण किया जाता है।
विगत 06 अगस्त 2021 की रात को भी रवि रोटी बैंक के द्वारा नि:शुल्क रात्रि भोजन बस स्टेशन हल्द्वानी पर वितरण किया जा रहा था। जिसमें उनके साथ एक छात्रा, जोकि (बीएसडब्ल्यू) का कोर्स कर रही है।
बताया जा रहा है कि वहां एक प्रोजेक्ट के लिए रवि रोटी बैंक के कार्यों को जानने के लिए आईं थीं, उसने अपना बैग रवि रोटी बैंक की वैन में रख दिया तथा उक्त बैग को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया, जिसमें उनका मोबाइल फोन, पैसे, काग़ज़ गुम हो गए। जिसकी सूचना रवि रोटी बैंक के वालंटियर द्वारा कोतवाली में दी गई।
वही जब इस घटना का पता सीओ सिटी शांतनु पराशर एवं नैनीताल पुलिस टीम को चला तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही की और 48 घंटे में चोर को पकड़ लिया। साथ ही पर्स, मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर द्वारा तत्परता से अपने अधीनस्थों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि सभी सामान बरामद हो गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पराशर बैंक की सामाजिक कार्यों में की जा रही भागीदारी के क्रम में हर समय अपनी मदद को तैयार रहते हैं।
इधर सूत्रों के अनुसार चोरी को अंजाम देने वाले दो चोर व मोबाइल फोन खरीदने वाले को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।
रवि रोटी बैंक के द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर के कार्यालय जाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर व सफलता पाने वाली टीम में शामिल एसआई रविन्द्र राणा, कानि इसरार अहमद, कानि0 इसरार नवी, कानि0 संजीव कुमार को स्मृति चिह्न व सम्मान पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें