हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। अभी-अभी एक समाचार सामने आया है, जहाँ एसओजी, एडीटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित इंजेक्शनों की खैप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात सीओ सिटी प्रशिक्षु सुमित पांडे, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एडीटीएफ प्रभारी कमाल हसन व कोतवाली एसआई ललित पांडे टीम के साथ रामपुर रोड में गश्त कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कोतवाली से कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसपर शक होने पर पुलिस उसके नजदीक पहुंची तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच।
वही पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुये। वही पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अजय सागर निवासी शिवनगर ट्रांजिट कैंप बताया। उसने बताया कि वह इंजेक्शन मुरादाबाद के डिलारी से खरीद कर लाता है और यहां बेचता है।
इधर एसआई ललित पांडे की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही एसओजी प्रभारी के अनुसार आरोपी के पास से 267 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
टीम में एसआई सुरेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र रावत, जरनैल सिंह, दीपक कठायत, विनोद कन्याल, ललित कुमार, गोकुल टम्टा, गणेश पांडे, धरमवीर, संतोष रावत आदि शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें