हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को घरों के किरायेदार तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहे व्यक्तियों के संबध में सत्यापन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के क्रम में एसपी सिटी हरबंस सिंह औऱ सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा व आस पास के क्षेत्र में बने घरों में सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान इन क्षेत्र में घरों में किराए पर रह रहे लोगों के पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा चरित्र प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों को चेक और वेरिफाई किया गया।
सत्यापन अभियान में पुलिस ने क्षेत्र में कई घरों में सत्यापन अभियान चलाकर घरों में रह रहे व्यक्तियों का सत्यापन किया और किरायेदार का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए चालान कर जुर्माना वसूला। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि शहर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में मंगलवार बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।