
देहरादून। बसंत विहार क्षेत्र में 75 वर्षीय बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना के महज तीन दिनों बाद पुलिस ने गहन जांच और सटीक रणनीति के जरिए दो आरोपियों नवीन कुमार चौधरी और अनंत जैन को गिरफ्तार किया है। यह मामला 9 दिसंबर की रात का है, जब अलकनंदा एनक्लेव स्थित अशोक कुमार के घर से उनकी चीखें सुनाई दी थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें घायल अवस्था में पाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी किराए पर कमरा देखने के बहाने बुजुर्ग के घर आए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने बुजुर्ग के अकेले रहने की जानकारी हासिल की। आर्थिक तंगी से जूझ रहे आरोपियों ने बुजुर्ग को डरा-धमकाकर पैसे ऐंठने की योजना बनाई। घटना वाली रात, दोनों ने घर में घुसकर अशोक कुमार को धमकाया और उनके पासबुक देखकर पैसों की मांग की। विरोध करने पर पेपर कटर से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

सीसीटीवी फुटेज और ई-रिक्शा की मदद से पुलिस ने आरोपियों का सुराग पाया। संदिग्ध स्कूटी और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद पुलिस ने इंद्रानगर क्षेत्र में दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के दौरान मृतक का पर्स, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, और 1500 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया और हत्या के समय पहने कपड़े और पेपर कटर को नाले में फेंकने की बात कबूल की। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरे मामले को उजागर कर दिया। एसएसपी देहरादून ने इस केस को सुलझाने वाली टीम को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह मामला पुलिस की दक्षता और मेहनत का प्रमाण है, जिसने बेहद कम समय में घटना का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।