हल्द्वानी। काठगोदाम में उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर रौब दिखाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर बेनकाब कर दिया। आरोपी ने वर्दी का दुरुपयोग करते हुए एक घर में घुसने और धमकी देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उसे जेल पहुंचा दिया। कृष्णा बिहार कॉलोनी निवासी कैलाश चंद्र पांडे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक शख्स, जो पिछले एक साल से उनके घर के आसपास आता-जाता रहा था, ने 5 जनवरी को यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर उनके घर में जबरन घुसने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी नैनीताल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने झूठ कबूल कर लिया। आरोपी की पहचान संजय कुमार, निवासी मायापुर, रूपपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने वर्दी और पहचान पत्र फर्जी तरीके से तैयार किए थे। मिर्जापुर थाने से पुष्टि होने पर भी आरोपी का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं पाया गया। आरोपी के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज, वर्दी के दुरुपयोग और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। काठगोदाम पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।