रुद्रपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अलग-अलग अभियानों में पुलिस ने कुल 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 10 लाख रुपए की कीमत की 105.76 ग्राम स्मैक और 47.998 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इन तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पहला मामला में एएनटीएफ ने 14 सितंबर को लंबाखेड़ा रोड, कोतवाली रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल (UP 22 AD 0507) को रोका। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल सवार नसीम पुत्र अब्दुल सब्बीर निवासी किसरोल, थाना भोट, रामपुर, उत्तर प्रदेश के पास से 93.23 ग्राम स्मैक और ₹10,200 नगद बरामद किए गए। उसके साथी गोपाल मित्रो पुत्र जुडन मित्रो निवासी महतोष, संजयनगर, थाना गदरपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर के पास से 12.53 ग्राम स्मैक और ₹300 बरामद हुए। बरामद स्मैक की कुल कीमत लगभग ₹10 लाख आंकी गई है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय (एएनटीएफ प्रभारी) और उनकी टीम शामिल थी।
एक अन्य मामले में, पुलभट्टा पुलिस ने 14/15 सितंबर 2024 की देर रात उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास नेशनल ढाबे पर चेकिंग के दौरान एक टोयोटा एटियॉस (UK04L6040) को रोका। तलाशी में कार में छुपाकर रखे गए 47.998 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी आर्य नगर, थाना गदरपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर और श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी ढाई नंबर कोपा गूलरभोज, थाना गदरपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि गांजा तस्करी के इस गिरोह का मुखिया दीपक गायन है, जो पहले भी जेल जा चुका है। दीपक ने यह गांजा उड़ीसा से मंगवाया था और इसे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचने की योजना थी। इस मामले में पुलिस ने दीपक गायन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। बरामद गांजे की कीमत लगभग ₹7.5 लाख बताई जा रही है। वही एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की इस मुहिम का उद्देश्य ऊधम सिंह नगर को नशामुक्त बनाना है और इसके लिए पुलिस हरसंभव कदम उठा रही है।