- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को जमीन पर उतारते हुए SSP मंजूनाथ टीसी की सख्ती से मचा हड़कंप
हल्द्वानी। उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने की दिशा में नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के लिए SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नशे के काले कारोबार में लिप्त दो तस्करों को अलग-अलग कार्रवाइयों में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं। पहली बड़ी कार्रवाई काठगोदाम थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुंवरपुर गौला पुल बाईपास रोड के पास एक मोटरसाइकिल सवार को रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 275 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 82 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मंजीत सिंह, निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता, जनपद ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह स्मैक नानकमत्ता से लाकर हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार तस्कर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। इस कार्रवाई में थाना काठगोदाम पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इधर दूसरी ओर बनभूलपुरा पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान को धार देते हुए एक युवक को अवैध नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। गौला पार्किंग क्षेत्र में रेलवे पटरी के नीचे चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को दबोचा, जिसके कब्जे से कुल 26 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक आर्या, निवासी कुसुमखेड़ा मुखानी बताया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है और वह पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट व चोरी के मामलों में संलिप्त रह चुका है। इस मामले में कोतवाली बनभूलपुरा में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।






