हल्द्वानी। हल्द्वानी–नैनीताल हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए अपनी और आम जनता की जान को जोखिम में डालने वाले थार वाहन चालक को नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया। घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित चालक की पहचान कर कार्रवाई के आदेश दिए।
पुलिस ने ब्रह्मजोत सिंह, निवासी उदयपुर दौलतपुर, हल्द्वानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281 के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस टीम ने चालक को हिरासत में लिया, वाहन सीज किया और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया। SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने चेतावनी दी कि स्टंटबाजी, अराजकता और सार्वजनिक मार्गों पर हुड़दंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे कानून का पालन करें, सुरक्षित वाहन चलाएं और स्टंटबाजी या हुड़दंग से दूरी बनाए रखें।






