हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा की सख्त कार्यवाही का असर साफ दिखा। आम नागरिकों की सुरक्षा और सेवा केंद्रों की गुणवत्ता पर निगरानी रखते हुए सोमवार को थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में सीएससी सेंटरों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 19 केंद्रों की जांच की गई, जिनमें अनियमितताएं पाए जाने पर 8 केंद्रों को तत्काल बंद करा दिया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी और क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडेय के नेतृत्व में संचालित हुआ। वहीं, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील कुमार के निर्देशन में पांच टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की।
जांच में सामने आया कि कई केंद्रों पर न तो रजिस्टर मेंटेन किया गया था और न ही रेट लिस्ट उपलब्ध थी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे थे और संचालकों की शैक्षिक योग्यता का प्रमाण भी उपलब्ध नहीं मिला। इसी आधार पर पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए सब्बू सीएससी सेंटर, सोल्यूशन पॉइंट, साइबर प्लेनेट, ग्राहक सेवा केंद्र, नसीम सीएचसी सेंटर, डिजिटल स्टेशन, अंसारी डिजिटल सेवा केंद्र और देवभूमि जन सेवा केंद्र को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। साथ ही जनता से अपील की गई है कि सेवा केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखें और किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत पुलिस को दें।






