रूद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर में लगने वाले अटरिया मेले में एक युवक पर चाकुओं से जान लेवा हमले के आरोपी पांच विधि विवादित किशोरों को पुलिस ने संरक्षण में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दो मई को अटरिया मेले में आपसी विवाद के बाद कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकुओं से जान लेवा हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रूद्रपुर जिला अस्पताल से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया।
घायल युवक की मां कमला देवी की तहरीर पर पंतनगर पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 324 और 307 में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की। पुलिस ने मेले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को पता चला कि घटना को पांच नाबालिग युवकों ने अंजाम दिया है। युवकों की तलाश के लिये एक टीम का गठन किया गया।आखिरकार पुलिस ने चौबीस घंटे के अदंर सभी को संरक्षण में ले लिया। उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।






