अल्मोड़ा। जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान बाडेछीना तिराह के पास एक वाहन संख्या यूके 07 सीबी 6264 को चेक किया तो वाहन से 150 देसी शराब गुलाब मार्क की पेटी बरामद हुई।
जिसके बाद वाहन में सवार अभियुक्त प्रमोद कुमार उम्र 37 वर्ष पुत्र स्व नारायण सिंह निवासी चन्दौली पोस्ट बाडेछीना थाना धौलछीना अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना धौलछीना में संबंधित धाराओं के तहर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल धनीराम शामिल रहे।