नैनीताल। नैनीताल पुलिस ने अपराधियों को बचाने के लिए फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमानत दिलाने की साजिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि कुमार जैन को पुलिस टीम ने मेरठ से धर दबोचा और उसे न्यायालय में पेश कर नैनीताल जिला कारागार भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने फर्जी जमानतदार बनकर एक अन्य अपराधी राहुल गर्ग को जमानत दिलाने में मदद की थी। इस पूरे मामले का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया और मेरठ से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों को अपराधियों की धरपकड़ के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी रवि कुमार जैन (35 वर्ष) ने अभियुक्त राहुल गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग, निवासी भोलरोड, मुल्तानगर, मेरठ की जमानत कराने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। पुलिस की जांच में मामला उजागर होते ही थाना तल्लीताल में मुकदमा दर्ज किया गया और तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय और कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल थे।







