हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने बैंक में नकबजनी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और सतर्कता के कारण करोड़ों की नगदी और ज्वैलरी चोरी की वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सुरक्षा कर्मी, चौकीदार और एक जिलाबदर अभियुक्त भी शामिल हैं। इस घटना में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सिक्योरिटी गार्ड और चौकीदार ने ही षड्यंत्र रचकर इस अपराध को अंजाम देने की कोशिश की थी।
बता दें कि हरिद्वार के रोहालकी किशनपुर स्थित ओवरसीज बैंक में 25 अगस्त 2024 की रात कुछ अज्ञात युवकों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि चोरों ने बैंक के टॉयलेट की दीवार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की थी। उन्होंने बैंक के सीसीटीवी कैमरों और स्ट्रांग रूम के हैंडल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की आहट सुनकर वे अंधेरे में फरार हो गए। मौके से पुलिस को घन/हथौड़ा, छेनी, गमछा और एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई। अगले दिन, 26 अगस्त को बैंक के शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने थाना बहादराबाद में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह भी जानकारी मिली कि यदि पुलिस देर से पहुंचती तो चोर बैंक से करोड़ों रुपये और ज्वैलरी लेकर फरार हो सकते थे।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह की देखरेख में निगरानी और सर्विलांस के जरिए अपराधियों पर कड़ी नजर रखी गई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को रोहालकी रिंग रोड वाले पिलर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपित में सुरेन्द्र नाथ उर्फ नारायण नाथ, फैजान पुत्र रियासत, मंजेश पुत्र बिरमपाल व अलीखान पुत्र इसरार शामिल हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़, उ0नि0 प्रदीप राठौर, उ0नि0 खेमेंद्र गंगवार, उ0नि0 सुधांशु कौशिक, हे0का0 देशराज, हे0का0 नरविंदर, का0 बलवंत, का0 प्रीतम तोमर, का0 मुकेश नेगी, का0 विरेन्द्र सिंह, और का0 अंकित कुमार शामिल हैं।