हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाये जाने के क्रम में थाना बनभूलपुरा पुलिस और जिला एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने शनि बाजार गेट के पास से चोरी छिपे अवैध नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी के कब्जे से 40 नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह इंजेक्शन जुनैद उर्फ मामा गोसिया मस्जिद के पास से नामक व्यक्ति से खरीदकर लाता है और हल्द्वानी व आस-पास क्षेत्र में लड़कों को बेचकर अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर स्बेचता है। आरोपी ने अपने नाम शोएब सैफी पुत्र उमर सैफी निवासी मोहम्मदी मस्जिद पप्पू का बगीचा थाना बनभूलपुरा बताया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज यादव थाना बनभूलपुरा, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, कानि0 अमनदीप सिंह एएनटीएफ व कानि0 सोनू सिंह एएनटीएफ शामिल थे।