पौड़ी। प्रॉपर्टी विवाद और आर्थिक परेशानियों से घिरे एक युवक की आत्महत्या के मामले में पौड़ी पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक जितेंद्र कुमार (32), निवासी तलसारी गांव, ने 21 अगस्त की सुबह लगभग 4 बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने अपना सुसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसमें उसने आर्थिक नुकसान और जमीन के सौदे में फंसे पैसों की वजह से मानसिक तनाव की बात कही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जितेंद्र और आरोपी हिमांशु चमोली के बीच रानीपोखरी क्षेत्र में 3.5 बीघा जमीन की डील हुई थी, जिसके लिए जितेंद्र ने 35 लाख रुपये दिए थे। लेकिन न तो जमीन का सेटलमेंट हुआ और न ही पैसे लौटाए गए। लगातार असफल प्रयासों और आरोपी से कोई रिस्पांस न मिलने के कारण मृतक गहरे तनाव में चला गया और अंततः उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जांच में मृतक के मोबाइल से कई पुराने सुसाइड वीडियो भी मिले हैं, जो यह साबित करते हैं कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।













