हल्द्वानी। लालकुआं थाना क्षेत्र में नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी मुकेश बोरा को पुलिस ने रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में पांच टीमें गठित की गई थीं। मुखबिर की सूचना और सर्विलांस की मदद से आरोपी को रामपुर के चक्कू चौक से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में अदालत में पेश कर दिया है। बता दें कि मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने 1 सितंबर 2024 को लालकुआं थाना में तहरीर दी कि आरोपी मुकेश बोरा ने उसे दुग्ध समिति लालकुआं में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बलात्कार किया। पीड़िता द्वारा शिकायत करने पर मुकेश बोरा के ड्राइवर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। बाद में जांच के दौरान पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।
गिरफ्तारी से बचने के लिए मुकेश बोरा लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने उसके स्थायी और वर्तमान आवासों पर दबिश दी, लेकिन वह फरार रहा। बाद में आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर, उसकी संपत्तियों की कुर्की की गई। आखिरकार, पुलिस ने रामपुर में उसे गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी में सहयोग करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, पुलिस ने मुकेश बोरा को फरार कराने में मदद करने वाले चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी धारा 212 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है। पुलिस टीम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ निरीक्षक दिनेश सिंह फ़र्त्याल, प्रभारी निरीक्षक रामनगर निरीक्षक अरुण सैनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी, व अन्य अधिकारी भी शामिल थे।