हरिद्वार। शराब के नशे में लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना एक युवक को महंगा पड़ा। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में झूठी लूट की जानकारी देकर पुलिस को दौड़ा दिया, जिससे पुलिस का समय और संसाधन दोनों बर्बाद हुए। मामले की जांच में सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने युवक का चालान काटा।पुलिस के अनुसार, घटना 24 अक्टूबर की रात की है, जब पुष्पेंद्र सिंह (32), निवासी सरकथल थाना सिवला, जेपी नगर, उत्तर प्रदेश ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर बताया कि दो बाइक सवार व्यक्ति उसका बैग छीनकर भाग गए हैं, जिसमें एक लाख रुपये रखे थे। पुष्पेंद्र ने दावा किया कि उसने आरोपियों की मोटरसाइकिल पकड़ ली है। सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पूछताछ के दौरान मामला संदिग्ध लगा, जिस पर पुलिस ने पुष्पेंद्र से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि नशे में धुत पुष्पेंद्र बीच सड़क पर चल रहा था, जिससे एक ट्रक चालक ने उसे सड़क किनारे चलने की हिदायत दी। इस बात पर आक्रोशित पुष्पेंद्र ने ट्रक का साइड मिरर तोड़ दिया।
इसके बाद ट्रक चालक दिलीप सिंह बिष्ट ने अपने साथी अंशुल को बुलाया और पुष्पेंद्र से मिरर के नुकसान की भरपाई मांगी। खुद को बचाने के लिए पुष्पेंद्र ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी। पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में पुष्पेंद्र पर धारा 81(1)(ख)/83(1) के तहत कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये का चालान काटा। इसके अतिरिक्त घटना में शामिल ट्रक चालक और उनके साथी राहुल, विपिन, अंशुल, शुभम कुमार, अंकित सक्सेना, अभिषेक कुमार, मुकुल, नितिन और दिलीप सिंह बिष्ट पर भी 81 पुलिस एक्ट के तहत 500-500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया, जिससे कुल 4,500 रुपये वसूले गए। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि पुलिस का समय व्यर्थ न हो और आपातकालीन सेवाओं का सही उपयोग हो सके।