हल्द्वानी। एमबी इंटर कालेेेेेेज के मैदान में चल रही नुमाइश की पार्किंग में विगत दिनों मारपीट और तलवार चलने के मामले में पुलिस ने आईटीआई गैंग के कुछ युवकों को पूछताछ के लिए उठा लिया है। वहीं नामजद आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों रात के दौरान एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे नुमाइश स्थल में पार्किंग शुल्क को लेकर दो गुटों में धारधार हथियार चल गए थे।
इस मामले में आईटीआई गैंग के शामिल होने की भी बात सामने आई है। इधर पुलिस ने आईटीआई गैंग के कुछ युवकों से पूछताछ की और घटना की फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। वहीं फुटेज से चिह्नित लोगों से पुलिस में पूछताछ कर रही है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पूछताछ के आधार पर पुलिस आरोपियों के नाम खंगाल रही है। वहीं आईटीआई गैग के संलिप्ता की भी जांच चल रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।