भीमताल। भीमताल में एक गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक मामूली रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार पिकअप अमृतपुर से छोटा कैलाश की तरफ आ रही थी कि तभी मच्छीजाला भोर्सा पर क्रोस टूटने की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बिशन दत्त पांडे पुत्र त्रिलोचन पाण्डे निवासी भोर्सा व मनीष पडालिया पुत्र खीमानंद निवासी बनना की मौत हो गई, जबकि चालक धीरज पुत्र क्रांतिबल्लभ निवासी बनना घायल हो गया।
थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी ने बताया कि एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है।