हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार आयोजित जनसुविधा शिविर जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं। इन शिविरों का उद्देश्य न केवल जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही उपलब्ध कराना है। गुरुवार को वार्ड संख्या 37 में कालिका मंदिर चोपुला और वार्ड संख्या 38 में लक्ष्मी गार्डन वेंकेट हॉल में आयोजित शिविरों में क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। शिविरों में सबसे ज्यादा शिकायतें विद्युत विभाग से संबंधित रही। इसके अलावा पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट लगाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने या हटाने और नए राशन कार्ड जारी करने जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। अधिकारियों ने शिविरों में प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
आधार सेवा के अंतर्गत कुल 40 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए, जबकि स्ट्रीट लाइट लगाने से संबंधित 13 शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पूर्ति विभाग को 27 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का उसी समय समाधान किया गया। यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत विवाह पंजीकरण के 12 आवेदन भी लिए गए। शिविरों में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, वार्ड 37 की पार्षद विद्या देवी और वार्ड 38 के पार्षद मनोज भट्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। नगर निगम आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड संख्या 35 में पार्षद कार्यालय और वार्ड संख्या 36 में अंबेडकर पार्क, दमूवाढ़ूंगा में जनसुविधा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।








