हल्द्वानी। राष्ट्रीय मार्ग सं0-87 (नया 109) काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग पर रात्रि में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य कि.मी. 90 एवं 91 (काठगोदाम से रानीबाग) तक 2 कि.मी. की लम्बाई में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में नैनीताल पुलिस ने सभी पर्यटकों और आमजनमानस से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा को इन समय सीमाओं के भीतर पूर्ण करें, ताकि निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे के बीच अपनी यात्रा योजना बनाएं।