हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के चर्चित पार्थ हत्याकांड का नैनीताल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में पत्रकार वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया कि गत 08 नवंबर को लामाचौड़ बच्ची नगर नम्बर 01 निवासी राजेन्द्र सिंह सामन्त ने मुखानी थाना पुलिस को उनके पुत्र पार्थ राज सिंह सामन्त की हत्या के संबंध में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हत्यकांड के खुलासे के लिए टीमो का गठन किया गया।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि हत्या से पूर्व पार्थ अपने दोस्तों के साथ था तथा उन्होंने साथ में नशे का सेवन किया था। मृतक पार्थ ने अपने दोस्तो के साथ मुखानी चौराहा स्थित चाय की दुकान पर बन अंडा, मैगी, और लस्सी का सेवन किया, जहां उसके दोस्त कमल रावत ने उसकी मैगी में स्पंज डालने और कार में लस्सी गिराने को लेकर उनमे कहासुनी हो गई। जिसके बाद मृतक पार्थ अपने दोस्त कमल रावत और मयंक कन्याल के साथ कार में आर के टेंट हाउस वाली गली में वृंदावन विहार खाली प्लाट में पहुँचे। जहां से मयंक कन्याल अपने घर चला गया।
एसपी सिटी ने बताया कि कार में मृतक पार्थ और कमल रावत के बीच गालीगलौज हुई थी, जिसमें आरोपी कमल रावत ने पार्थ का मुँह और गला घोंट दिया। जिसमें पार्थ की मृत्यु हो गई थी। पार्थ की मृत्यु के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने भाखड़ा पुल हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष मुखानी प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, चौकी प्रभारी आम्रपाली दीवान सिंह, चौकी प्रभारी आरटीओ संजीत राठौर, कांस्टेबल महबूब अली, धीरज सुगड़ा, चंदन नेगी, रविन्द्र खाती, जीवन कुमार, अनूप तिवारी, इसरार नबी व प्रवीण सिंह शामिल थे।