
नैनीताल। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में जानवरों से बचने के लिए खेत में लगाए गए विद्युत तारो की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद कराकर शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। कोशियकटोली तहसीलदार मनीषा बिष्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक के राजस्व क्षेत्र ग्राम गैरखाल (धनियाकोट) में जंगली जानवरों के नुकसान से खेत को बचाने के लिए विद्युत तारो की चपेट में आने से अर्जुन सिंह उम्र 28 पुत्र दलीप सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक देर रात तक उसकी पालतू गाय घर वापस नही आने पर उसे खोजने के लिए निकाला था, की खेत में जानवरों के नुकसान से बचने के लिए लगाए गए विद्युत तारो की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।


तो वही तक देर रात तक मृतक युवक अपने घर नही पहुँचा, तो उसके परिवार वालो एवं ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो युवक घर से लगभग 100 मीटर दूर खेत में लगे विद्युत तारो से लटका मिला। इधर आनन फानन में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को मामले की सूचना दी, औऱ विद्युत आपूर्ति बंद कराई। वही सूचना मिलने पर राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुँचे और शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। मामले में मृतक युवक ने परिवार वाले खेत विद्युत तारो में करंट लगने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। वही इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नही आई है, अगर तहरीर आती है तो अवश्य ही वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।






