भीमताल। उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक के नेतृत्व में की गई छापेमारी में भीमताल स्थित एक वाइन शॉप पर गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई जांच में ओवररेटिंग, स्टॉक रजिस्टर अपडेट न होना और स्वाइप मशीन से अतिरिक्त शुल्क वसूलने जैसे आरोप सही पाए गए हैं। एसडीएम नवाजिश खालिक ने बताया कि मौके पर की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ग्राहकों से तय दर से अधिक मूल्य वसूला जा रहा था।
इसके अलावा दुकानदार द्वारा स्टॉक रजिस्टर का विधिवत संधारण नहीं किया गया था, जिससे शराब की बिक्री पर पारदर्शिता का अभाव स्पष्ट हुआ। इतना ही नहीं, ग्राहक जब कार्ड से भुगतान करते थे, तो स्वाइप मशीन के माध्यम से उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा था, जो कि पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। एसडीएम ने कहा कि जांच आख्या जिला अधिकारी को प्रेषित की जा रही है और आबकारी विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराब दुकानों में पारदर्शिता और उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।