हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बरेली रोड स्थित आनंद आश्रम वृद्धा आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीष्य वृद्व दिवस पर सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण इमरान मोहम्मद खान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 14 दिसंबर 1990 में की गयी थी। जिसके बाद से हर साल 21 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है।
इमरान मोहम्मद खान ने बताया कि भारतीय संस्कृति में बड़ों का सम्मान करना बहुत ही पवित्र और धार्मिक कृत्य माना जाता है। श्रवण भगत की पितृ सेवा की कहानी हर घर में बताई जाती है। इस तरह यह पितृ सेवा अनुष्ठान अगली पीढ़ी को और उनसे अगली पीढ़ियों को प्रेषित की जाती है।
उन्होने कहा कि आज हम जो कुछ भी है अपने माता-पिता के कारण है और हम माता पिता की देखभाल नहीं कर सकते यह बहुत निंदनीय है। उन्होने आनंद आश्रम वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। उन्होने कहा कि जिले में कोई भी सरकारी वृद्धाश्रम नहीं है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल प्रयासरत है कि जिले में एक सरकारी संस्था बने और वृद्ध जनों को उसका लाभ मिले।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें