संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी की नवाचार पहल पर जनपद मे विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही स्वरोजगार परक योजनाओं से युवा बेरोजगारों को जोडकर रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से आवेदकों के साथ विभिन्न विभागों एवं बैंकों का संयुक्त कैम्प आयोजित किये जा रहे है ताकि जनपद के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों एवं मैदानी क्षेत्रों के युवा बेरोजगारों के स्वतः रोजगार से जोडकर रोजगार सृजन करते हुये पलायन को रोका जा सके। इसी उददेश्य से जनपद में तिथिवार रोस्टर बनाकर माह सितम्बर मे शिविर लगाने के निर्देश महाप्रबन्धक उद्योग को दिये।
महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार 01 सितम्बर को महाप्रबन्धक उद्योग कार्यालय हल्द्वानी में, 04 सितम्बर को विकास भवन भीमताल में,08 सितम्बर को विकास खण्ड कार्यालय रामनगर में व 10 सितम्बर को विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी मे संयुक्त कैम्प लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे निवास कर रहे नवयुवक, नवयुवतियां जो उद्योग सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में किसी भी क्षेत्र में अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं वे वांछित दस्तावेज आधारकार्ड, फोटो, राशन कार्ड, स्थायी निवास, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम प्रधान का जनसंख्या प्रमाण पत्र,शैक्षिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि हेतु) जाति प्रमाण पत्र प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ महाप्रबन्धक उद्योग कार्यालय में 01 सितम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे स्वयं उपस्थित होकर संयुक्त कैम्प का लाभ उठा सकते है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें