- आईएमडी की चेतावनी के बाद सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश, पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), देहरादून द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में आगामी तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर जिलों के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 3 अगस्त को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में, 4 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में, जबकि 5 अगस्त को इन तीनों के साथ ऊधम सिंह नगर, पौड़ी और देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए राज्य प्रशासन ने सभी विभागों को चौकसी और त्वरित आपदा प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट पर रखा है।


आपदा प्रबंधन इकाइयों, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, BRO, CPWD सहित संबंधित एजेंसियों को सड़कों के बाधित होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ डटे रहने को कहा गया है। राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस थाने और चौकियों को आपदा उपकरणों के साथ तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान आम नागरिकों को भी सावधानी बरतने की अपील की गई है। खासकर संवेदनशील पहाड़ी मार्गों पर यात्रा से बचने, स्कूलों में सतर्कता रखने और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला सूचना अधिकारियों को चेतावनी को मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।






