हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को जिलेभर में ऑपरेशन रोमियो और सत्यापन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। एसपी, सीओ से लेकर सभी थाना और चौकी प्रभारी सड़कों पर उतरे और सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई गई। दिनभर चले इस विशेष अभियान में हल्द्वानी से लेकर रामनगर तक के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे कि HN इंटर कॉलेज, बरेली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, गर्जिया आदि पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटलों और ढाबों पर शराब पीने, हुड़दंग मचाने और महिलाओं को परेशान करने जैसे कृत्यों में लिप्त 206 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया, जिन पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 52,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

यही नहीं, 328 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई, जिससे 88,500 रुपये का राजस्व वसूला गया। पुलिस ने 11 वाहनों को सीज किया और स्थान-स्थान पर 278 लोगों का सत्यापन करते हुए 61 व्यक्तियों पर धारा 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। 7 मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन न कराने पर कोर्ट चालान का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि “ऑपरेशन रोमियो महिलाओं की सुरक्षा और समाज में शांति बनाए रखने की दिशा में एक ठोस कदम है। जनपद को अराजक तत्वों से मुक्त रखना हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने आमजन से भी अपील की कि असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।