नैनीताल। जनपद नैनीताल में देर रात तक चला विशेष अभियान “ऑपरेशन रोमियो” एक बार फिर पुलिस की सख्त कार्यवाही का गवाह बना। महिला सुरक्षा, सार्वजनिक मर्यादा और अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने स्वयं कमान संभालते हुए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर उतरकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अभियान में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र समेत क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों की टीमें शामिल रहीं। अभियान के दौरान पुलिस ने हुड़दंग और नशे की हालत में अराजकता फैलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए 93 लोगों को हिरासत में लिया और ₹29,250 का जुर्माना वसूला। वहीं ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़े गए 17 चालकों को गिरफ्तार कर उनके 17 वाहन सीज किए गए। कुल मिलाकर 144 चालान काटे गए।
हल्द्वानी शहर में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में गोलापार, पनचक्की और दमुआदुंगा क्षेत्र को खंगाला गया, जहाँ 13 चालान कर ₹6,250 जुर्माना वसूला गया। वहीं 16 शराबी चालक गिरफ्तार हुए और 1 वाहन सीज किया गया।
उधर, मल्लीताल क्षेत्र में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र की अगुवाई में सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल तथा थाना प्रभारियों की टीम ने सीआरएसटी रोड, कैपिटल सिनेमा, ठंडी सड़क, अंडा मार्केट, होटल कम्पाउंड, घोड़ा स्टैंड, अयारपाटा रोड और अन्य संवेदनशील स्थानों पर गहन चेकिंग की। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर नशा और अशांति फैलाने पर 80 चालान कर ₹23,000 जुर्माना वसूला गया, यातायात नियम तोड़ने पर 22 चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई और 1 चालक गिरफ्तार कर 2 वाहन सीज किए गए। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट कहा कि समाज की सुरक्षा और शांति में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अराजकता या अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें।






