हल्द्वानी। हल्द्वानी और रामनगर में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए गए “ऑपरेशन रोमियो” ने 147 मनचलों और हुड़दंगियों पर शिकंजा कसा। अभियान का मकसद महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाना और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन कायम करना है। शनिवार रात हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र और रामनगर के विभिन्न इलाकों में पुलिस टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाया।
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों, बिना कारण मोटरसाइकिल से शोर मचाने वालों, और महिलाओं को असहज करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। मुखानी में सीओ नितिन लोहनी और रामनगर में सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने सख्ती दिखाते हुए कुल 147 व्यक्तियों को पकड़कर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। मेडिकल परीक्षण के बाद इन्हें परामर्श दिया गया और परिजनों को सौंपा गया।