देहरादून। पहाड़ की महिलाओं तथा उत्तराखंड वासियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी करने वाले जतिन राणा उर्फ खाटू को शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे देहरादून लाया गया है। दून पुलिस ने बताया कि आरोपी जतिन राणा ने पहाड़वासियों और यहां की महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर पिछले दिनों अश्लील और अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के आदेश पर कोतवाली नगर पर अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि, आरोपी के विरुद्ध थाना बसंत विहार एवं थाना राजपुर में भी जानलेवा हमले, मारपीट, बलवा आदि से संबंधित मामले दर्ज किए गए थे। जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।
पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश में सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। इस पर वह गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़कर बाहर भाग रहा था। इस पर उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर 25000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। बताया कि शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इन्दिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अभियुक्त के थाईलैंड से भारत में आने और निदेशक इमिग्रेशन द्वारा हिरासत में लेने की सूचना मेल के माध्यम से देहरादून पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होने पर एसएसपी के आदेश पर तत्काल एक टीम को नई दिल्ली हवाई अड्डा रवाना किया गया, जहां से उसे गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया। आरोपी जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी हरिद्वार जिले पथरी थाने के अंतर्गत बहादुरपुर जट गांव रहने वाला है।