पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में डीडीहाट पुलिस ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के जवान से ऋण दिलाने के नाम पर 1.27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को शुक्रवार को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार कर लिया।
पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीडीहाट में तैनात आइटीबीपी के जवान की ओर से लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि स्टेसन लोन कंपनी से ऋण दिलाने के नाम पर उससे 1.27 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तथ्यों के आधार पर आरोपी मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय हरदेव प्रसाद निवासी वेनर, नालंदा, बिहार को शुक्रवार को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आपराधिक दंड पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 के तहत नोटिस तामील करवाने के बाद पिथौरागढ़ लाया जा रहा है।